उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की बैठक कृष्णा लॉज मे संपन्न हुई l बैठक की अध्यक्षता करते हुए परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव पोरवाल ने कहा कि वैश्य समाज के मेधावी छात्रों का अभिनंदन समारोह 28 अगस्त को आयोजित किया जाएगा l उन्होंने कहा कि समाज के मेधावी बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष मेधावी अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाता है l इसी क्रम में इस वर्ष भी वृहद कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक मेधावी ओं का अभिनंदन किया जाएगा l परिषद के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार गुप्त ने कहा कि अभिनंदन समारोह में हाईस्कूल व उससे उच्च शिक्षा में जिनमें धारियों ने अपने परिणाम द्वारा विशेष योग्यता हासिल की है उनके अंक पत्रों की छाया प्रति परिषद द्वारा निर्धारित संग्रह स्थलों पर एकत्र की जाएगी l संगठन मंत्री विनय गुप्ता उर्फ फौजी ने बताया कि उपर्युक्त अभिनंदन समारोह में अधिक से अधिक मेधावी सम्मिलित हो सके इसके लिए जिला इकाई को सक्रिय करते हुए पूरे जनपद का भ्रमण कर वेस्ट परिवारों से संपर्क करके कार्यक्रमों के लिए प्रेरित करते हुए आमंत्रण दें l युवा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल ने कहा कि छात्र छात्राओं के अंकपत्र संकलन हेतु स्थान व कितने प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले मेधावीओं का चयन किया जाएगा उसके लिए अगली बैठक में निर्णय लिया जाएगा l बैठक का कुशल संचालन जिला महासचिव चंद्र प्रकाश गुप्ता बबलू ने किया l बैठक में प्रमुख रूप से वेद प्रकाश गुप्ता , नरेंद्र गुप्ता, गौरव गुप्ता ,मोहित गुप्ता, राजेश गुप्ता, रितेश गुप्ता, मोहित ,मनोज सोनी, आशीष अग्रहरी ,आयुष अग्रहरी, राकेश उर्फ रावण , संगम लाल गुप्ता सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहेl

By