उत्तर प्रदेश फतेहपुर बजट के अभाव में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) के तहत संचालित राजकीय हाई स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं को विगत तीन माह से वेतन नहीं मिलने से घोर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। फतेहपुर जनपद में रमसा के तहत 42 राजकीय हाई स्कूल में तैनात लगभग दो सौ शिक्षक, शिक्षिकाओं को अप्रैल माह से वेतन नहीं मिला है। गैर जनपद से आए शिक्षकों की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है। विभाग के अधिकारी द्वारा केंद्र से बजट नहीं आने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया जाता है।
गौरतलब है कि रमसा केन्द्र सरकार के द्वारा चलाया जा रहा प्रोजेक्ट है। इसके तहत काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन और भत्ते केन्द्र सरकार द्वारा ही दिए जाते हैं। कई बार समय पर बजट रिलीज न होने से इन शिक्षक, कर्मचारियों को अक्सर तीन -चार माह तक वेतन नहीं मिलता है। अब इतने समय से वेतन नहीं मिलने से इनकी आर्थिक स्थिति पूरी तरह से गड़बड़ हो गई है।

By