उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के बेचूं का पुरवा मजरे कर्मेपुर गांव में पंचम लाल के 35 वर्षीय लड़का सुनील कुमार का बन्द कमरे के अंदर गले में गमछा के फंदे से लगा शव जमीन पर पड़ा हुआ मिला। शव के मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। धीरे धीरे गांव के लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। उसके कुछ देर बाद फॉरेंसिक जांच टीम भी पहुंच गई। जिस कमरे में शव जमीन पर पड़ा हुआ था उस कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। वहीं पुलिस ने परिजनों की मदद से बंद कमरे की दिवार को तुड़वा दिया। उसके बाद एक बच्चे को बंद कमरे के अंदर उतारकर दरवाजे को खुलवाया। उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौके पर मौजूद फॉरेंसिक जांच टीम मामले की बारीकी के साथ जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं मृतक सुनील कुमार की पत्नी सुमन देवी की माने तो मैं अपने बच्चे को लेकर अलग कमरे में सो रही थी और मेरे पति दूसरे कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद करके सो गए। जब सुबह उठने में पति को काफी देर हो गई तो दरवाजा खटखटाया कोई आवाज नहीं आई तो मोखला से झांक कर देखा पति सुनील जमीन पर पड़े हुए थे। शक होने पर थोड़ा और दीवाल तोड़कर देखा गया तो मृतक अवस्था में पड़े हुए थे। जानकारी के मुताबिक बता दें कि मृतक सुनील कुमार के तीन लड़के व एक बड़ी लड़की है। मजदूरी करके सुनील अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
जिसके चलते अब पिता के इस दुनियां में न रहने से बच्चों के सर से पिता का साया भी खत्म हो गया। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक तेजबहादूर सिंह ने बताया कि फिलहाल अभी यह कह पाना मुश्किल है कि यह हत्या है या आत्महत्या या फिर कोई और हादसा। क्योंकि जिस हाल में शव बरामद किया गया है वह जांच का विषय है। लिहाजा जांच के बाद ही साफ हो पाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की बारीकी के साथ जांच पड़ताल की जा रही है। घटना के एक दिन पहले किसी बात को लेकर हुआ था विवाद, ग्रामीणों की माने तो घटना के एक दिन पहले सुनील कुमार का अपने छोटे भाई लल्लू व पत्नी सुमन देवी के साथ किसी बात को लेकर वाद विवाद हुआ था। इस विवाद की सूचना पर डायल 112 पहुंची और किसी तरह से मामले को सुलह समझौता कराकर शांत करा दिया था।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
