उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मझटेनी में संदिग्ध अवस्था में 23 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गयी। वहीं मृतका के पिता ने ससुरालीजनो पर दहेज की मांग पूरी न होने पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने पति व ससुर को हिरासत में ले लिया है। घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार हथगाम थाना क्षेत्र के गौरी गांव निवासी मोती लाल ने अपनी पुत्री कुसुम कली की शादी 1 मार्च 2025 में मझटेनी गांव निवासी इन्द्रपाल पासवान का पुत्र धीरज के साथ की थी। साथ ही अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था। सोमवार की शाम संदिग्ध अवस्था में कुसुम कली की मौत हो गयी। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस में मृतिका के पिता मोती लाल ने बताया कि शादी के एक महीने बाद से ही 50 हजार रूपये की मांग को लेकर उसकी पुत्री की को प्रताडित करत थे। वहीं दूसरी ओर पिता ने बताया कि उसके दामाद का पडोस में रहने वाली महिला से अवैध सम्बन्ध थे। जिसको लेकर आये दिन लडाई होती थी। दहेज व महिला के चक्कर में दमाद ने उसकी पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतिका के परिजनो की तहरीर पर पुलिस ने पति व ससुर को हिरासत मे ले लिया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
