उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधानगर थाने के जखनी गांव में स्थित ताला लगे मकान से शनिवार को दुर्गंध आने लगी तो ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची ने दरवाजे को तोड़वाया कर कमरे में जाकर देखा तो मिट्टी खोदकर पुराई की गई थी। जिस पर पुलिस ने कमरे में खुदाई कराई तो उसमें 25 वर्षीय मीना पुत्री राम सनेही का शव बरामद किया गया। ग्रामीणों ने पूछताछ में पुलिस के समक्ष बताया कि मीना का अपने भाई फूलचंद्र से गुरुवार को झगड़ा हुआ था। इसके बाद इनके घर में ताला लग गया और घर वाले भी कोई नहीं दिखा। मकान से दुर्गंध भी आ रही थी इंस्पेक्टर दिनेश मिश्र ने बताया कि प्राथमिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि घर से भागे भाई फूलचंद्र ने किसी कारणवश बहन की हत्या कर दिया और पारिवारिकजन फरार है, खोजबीन की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
