उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जहानाबाद कस्बे में श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर के जीणोद्धार एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर आयोजित रात्रि जागरण में वृंदावन के भजन गायक आशीष शुक्ला बृजवासी द्वारा प्रस्तुत भजन “हारे के सहारे मेरी हार हराओ न, मुश्किल में है दास तुम्हारा अब जल्दी आओ न” सुनकर श्रद्धालु भक्त झूमने को मजबूर हो गये शनिवार की रात 10 बजे कस्बा कोड़ा जहानाबाद के मोहल्ला ठकुरन गली स्थित ओंकारेश्वर महादेव मंदिर के जीणोद्धार एवं विभिन्न देवी देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम पर रात्रि जागरण का आयोजन कराया गया। जिसमे कानपुर की सुप्रसिद्ध रोहित जागरण पार्टी के आशीष शुक्ला बृजवासी मोहित राज सोनल शुक्ला, मोहित राज, पूनम सिंह, प्रभात राज, रोहित आदि कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किये जिसमें बृंदावन के भजन गायक आशीष शुक्ला बृजवासी द्वारा प्रस्तुत “हारे के सहारे मेरी हार हराओ न, मुश्किल में है दास तुम्हारा अब जल्दी आओ न” भजन को सुनकर वहां मौजूद सैकड़ो की तादाद में श्रद्धालु भक्त झूमने को मजबूर हो गए। वहीं रात्रि जागरण के दौरान पूनम सिंह मोहित राज व प्रभात ने भी कृष्ण मातारानी बालाजी के भजनों को अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया रात्रि जागरण के दौरान जयकारों से मंदिर परिसर गूंजायमान रहा। इसके पूर्व मंदिर को विभिन्न फूल पत्तियों व से आकार्षक लाइटों से मंदिर सजाया गया। श्रद्धालु भक्त मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर आयोजित भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर सुशील तिवारी, अशोक पांडेय, चंचल तिवारी, विपिन ओमर, विष्णु, अभिषेक, सौरभ, मोनू , करन, नितिन, अजय, साहिल, अंशू, आशीष, महेंद्र पांडेय ,आदि सहित बड़ी तादात में महिलाएं पुरुष व बच्चे मौजूद रहें।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
