उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में 2 जून को संतोष सुचारी का हुआ आई0 जी0 होमगार्ड्स में प्रमोशन। आज 2 जून को संतोष सुचारी द्वारा आई0जी0 होमगार्ड्स लखनऊ मुख्यालय का पदभार ग्रहण किया गया है। होमगार्ड्स मुख्यालय लखनऊ में डी0जी0 होमगार्ड्स विजय कुमार मौर्य द्वारा सुचारी के रैंक बैच लगाया गया। संतोष सुचारी जनपद की बिंदकी तहसील के ग्राम कंसपुर गुगौली के मूल निवासी है। उनकी पहली ज्वाइनिंग सितंबर 1995 में जिला होमगार्ड कमांडेंट कानपुर के रूप में हुई थी। 2003 में डिविजनल कमांडेंट और 2019 में डीआईजी बनाए गए। अब 2025 में आई0जी0 लखनऊ के पद पर प्रमोशन हुआ है। सुचारी को उत्कृष्ट सेवाओं हेतु 2 बार राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है। उनके द्वारा जनपद कानपुर नगर, वाराणसी, मुरादाबाद, आगरा, प्रयागराज आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर अपनी सेवाएं दी गई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By