उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमनी गांव के समीप आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब ओवर लोड गिट्टी लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उलट गया। तेज रफ्तार और भारी भरकम लोड के चलते ट्रक का संतुलन बिगड़ा और वह पलटते ही सैकड़ों मीटर तक गिट्टी में तब्दील हो गया। हादसे के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। ट्रक जैसे ही पलटा, आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी। हालांकि गनीमत रही कि ट्रक चालक को मामूली चोटें आईं और कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर फावड़े और बेलचों से गिट्टी हटाना शुरू कर दिया ताकि मार्ग सुचारू रूप से चालू हो सके। ओवर लोडिंग पर नहीं लग रही लगाम? यह हादसा ओवरलोड वाहनों की बेलगाम चाल और परिवहन विभाग की लापरवाही का सीधा नतीजा है। क्षेत्र में लगातार ओवर लोड गिट्टी, बालू और मौरंग लदे ट्रक बेखौफ दौड़ रहे हैं, जिनपर न तो पुलिस की नज़र है और न ही परिवहन विभाग की कोई सख्ती। पुलिस मौके पर पहुंची, जांच जारी सूचना मिलने पर किशनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को हटवाने तथा यातायात को सामान्य करने की कार्रवाई शुरू की। ट्रक चालक से पूछताछ जारी है और ओवरलोडिंग की जांच की जा रही है
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By