उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के मवइया गांव के समीप स्थित अपने खेत जा रहे किसान पर बंदरो ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हादशे की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंचे और उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने हालत गम्भीर देख उसे रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मवइया गांव निवासी स्व. रनजीत सिंह का 70 वर्षीय पुत्र उदय वीर सिंह गांव के समीप स्थित अपने खेत जा रहा था। तभी रास्ते में दो बंदरों ने हमला कर उसको गंभीर रूप से घायल कर दिया। हादसे की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए गाजीपुर सीएचसी पहुंचाया,

जहां डॉक्टर ने घायल की हालत गंभीर देखते हुए तुरंत उसको सरकारी एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। घायल के साथ आए उसके पुत्र लम्बरी ने बताया की पिताजी गांव के समीप स्थित बाग जा रहे थे। तभी रास्ते में दो बंदरों ने हमला कर उनको घायल कर दिया। इससे पहले भी गांव में कई लोगों को यह बन्दर हमला कर घायल कर चुके हैं। इसके लिए सरकार की तरफ से कोई उचित ब्यवस्था होनी चाहिए जिससे इनके हमले से लोगो को बचाया जा सके।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By