इंदौर की सोनम रघुवंशी द्वारा अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के मामले को लेकर सनसनीखेज मामला सामने आया। पुलिस ने घटना के खुलासे में राज कुशवाहा को आरोपी बनाये जाने के बाद गिरफ्तार किया गया है। हत्यारोपी राज कुशवाहा का पैतृक गांव फतेहपुर जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर सुकेती गांव है। उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर सुकेती गांव के रहने वाले राज कुशवाहा के परिजनो ने बताया कि राज कछवाहा के पिता राम नजर की मौत के बाद से वह इंदौर में सोनम के भाइयों की फैक्ट्री में काम करता था। सोनम शादी नहीं करना चाहती थी, सोनम ने अपने पति को खा गई और उसके नाती को फंसा दिया। परिजनों ने इस मामले में निष्पक्षता से जांच कराए जाने की मांग की है। मेघालय में हनीमून को गई सोनम और राजा रघुवंशी का मामला मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के हस्तक्षेप के बाद राजा रघुवंशी हत्या कांड की मिस्ट्री का सनसनी खेज खुलासा हुआ है। सनसनी खेज खुलासे में जहां पुलिस सोनम को गिरफ्त में लेकर पूँछताछ कर रही है। वहीं इस मामले में राज कछवाहा का नाम सामने आने के बाद फ़तेहपुर पुलिस भी हरकत में आई है। आज परिजनों से जब बात की गई तो बताया कि राज कछवाहा बचपन से अपने पिता के साथ इंदौर में फल मंडी में रहता था। पांच साल पूर्व राज के पिता की मौत के बाद राज अपने परिवार का भारण पोषण करता है। राज की तीन बहनें हैं जबकि उसकी बड़ी बहन काजल जनपद फतेहपुर में रहकर दादी और चाचा के साथ पढ़ाई करती है। उसकी दो छोटी बहन इंदौर में राज के साथ रहती है। राज की दादी रामलली ने कहा कि सोनम शादी नही करना चाहती थी। उसने अपने पति की हत्या करा दी। उसका नाती सोनम के भाइयों की फैक्ट्री में काम करता था। दादी ने इस मामले में नाती को बेगुनाह बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग किया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By