उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में 06 जुलाई 2022 को रूमाना सिद्दीकी, सदस्या, उ0प्र0 अल्पसंख्यक आयोग ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो की शिकायतों को सुना, जिसमे 02 आवेदन पत्र प्राप्त हुए । उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो से कहा कि जो भी शिकायत है लिखित रूप से जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी फतेहपुर को उपलब्ध करा दे । उन्होंने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि प्राप्त आवेदन पत्रों में आवश्यक कार्यवाही फौरी तौर पर करें । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर, जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष, महामंत्री, उ0प्र0 अल्पसंख्यक मीडिया प्रभारी सहित संबंधित उपस्थित रहे ।

By