उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग के सत्र 2025-26 की कक्षाओं का शुभारम्भ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया , जिसमें पंजीकृत 283 प्रतियोगी अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी ने सभी प्रतियोगी अभ्यर्थियों को संदेश दिया की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अनुशासित ढंग से करें, अध्ययन में अपनी सोच को विस्तृत करते हुये इसका स्वयं मूल्यांकन जरूर करें। पूर्व परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों का गहन अध्ययन करें, पाठ्यक्रम का सतत् अध्ययन करते रहे, प्रश्नों की खूब प्रैक्टिस एवं रिवीजन करते रहे आपस में ग्रुप चर्चा अवश्य करें तैयारी के दौरान बिल्कुल भ्रमित न हो इन्टरनेट एवं सोशल मीडिया का प्रयोग अच्छे ढंग से करें। अनेक छात्र/छात्राओं द्वारा जिलाधिकारी से तैयारी में उत्पन्न हो रही कठिनाइयों एवं दुविधाओं से सम्बन्धित प्रश्न पूछें जिनका जिलाधिकारी द्वारा बहुत ही सरलता एवं सटीकता से जवाब देकर प्रतियोगी छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने सभी प्रतियोगी अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा की कोचिंग आपको निःशुल्क उपलब्ध है
इसमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा। छात्र/छात्राऐं अपने समय का सदुपयोग करते हुये बेहतर ढंग से तैयारी करें तथा इन्टरनेट का सही से इस्तेमाल करें। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, फतेहपुर, प्रधानाचार्य, राजकीय इण्टर कालेज फतेहपुर द्वारा छात्र/छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की रूप रेखा एवं अध्ययन की रणनीति, तैयारी के दौरान आने वाली समस्याओं एवं समाधान के विषय में विस्तृत चर्चा परिचर्चा की गयी। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा धन्यवाद व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी, प्रधानाचार्य, राजकीय इण्टर कालेज फतेहपुर व अन्य सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
