उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हसवा ब्लॉक ससंधान केंद्र के अन्तर्गत शासन के निर्देशानुसार 1 जूलाई से अपने निधारित समय विधालय खोले गए। जहाँ अधिकांश विधालयों में बच्चों की संख्या कम आई है। शत प्रतिशत न्यू नामांकन करवाने के लिए गुरूजनो घर- घर जाना पडेगा। इसके लिए उच्च अधिकारियों ने शिक्षकों कड़ें निर्देश दिए गए। मंगलवार को हसवा ब्लॉक के अन्तर्गत सभी विधालयों में नव प्रवेशी को बच्चों को रोली- चंदन लगाते हुए मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। और स्कूल खुलने के पहले दिन में बीईओ जयसिंह ने प्राथमिक विद्यालय सेकेंड में स्कूल चलों अभियान की रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय पंथूवा और कंपोजिट विधालय अतरहा में भी स्कूल चलों अभियान की शिक्षकों द्वारा रैली निकाली गई। बच्चों अपनी अपनी आवाज बुलंद करते नारा लगाते हुए कहा कि- गर्मी हो या बरसात हो समय पर स्कूल पढ़ने जायेगें। सब कुछ बट जाता है लेकिन शिक्षा नहीं बटती है। माँ- बाप हमको भेज रहे स्कूल पर तो शिक्षा लेना जरूरी है। इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारी जयसिंह ने धर्मदासपुर प्राथमिक विद्यालय, सीतापुर प्राथमिक विद्यालय, थारियावं प्रथम, थारियावं सेकेंड, जूनियर स्कूल भरतपुर, भरतपुर प्राथमिक विद्यालयों औचक निरीक्षण करते हुए शिक्षकों में अनूप पटेल, कमल किशोर, ईरा तिवारी, हेमलता सिंह, युजवेंद्र, सोमवती सहित आदि शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि विद्यालयो में शत प्रतिशत उपास्थित लाना है। और न्यू नामांकन दाखिल करने के लिए घर -घर जाकर बच्चों के अभिवावकों को जागरूक करें कि अपने-अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ने में दाखिला करवाएंगे। इसके अलावा शिक्षकों को संचारी रोग अभियान के तहत बच्चों को साफ-सफाई के जागरूक करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By