उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा अधीक्षक डा. अनुपम सिंह की अध्यक्षता मे विशेष संचारी एवं दस्तक अभियान 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई 25 कार्यक्रम और 11 जुलाई से 31 जुलाई से दस्तक कार्यक्रम के बारे में स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना , पंचायत विभाग द्वारा मिलकर रैली निकाली गई। जिसमें संचारी कार्यक्रम के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। चिकित्सा अधिकारी डा अनुपम सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि स्वच्छ पानी का सेवन करें व खाना खाने के पूर्व साबुन से हाथ धोने व शौच जाने के बाद भी साबुन का इस्तेमाल करें। संचारी रोग मलेरिया चिकनगुनिया, डेंगू हैजा के बारे में संक्षिप्त जानकारी लोगो को दी गई। सफाई कर्मचारियों को को निर्देश दिए गए हैं कि गाँव- गाँव की नालियों के साफ-सफाई व उसके उपरांत एंटी लारवा का छिड़काव करवाना सुनिश्चित करें। वही ग्रामीणों को बताया गया कि घरों के छप्पर व छत में ऐसा कोई अनुपयोगी सामान मत रखें जिससे बरसात का पानी इकट्ठा न हो सकें। जिससे मच्छर उत्पन्न न हो सकें। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डा.अनुपम सिंह ,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार मौर्या, सहायक शोध अधिकारी वीर बहादुर पटेल ,ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक कैलाश नाथ ,स्वास्थ्य पर्वेक्षक हेमचंद्र चौधरी देवनारायण, कोऑर्डिनेटर प्रोग्राम मैनेजर जावेद आलम, भूपेश कुमार, सी 3 संस्था से अरविंद कुमार ,यूनिसेफ से अनुराग श्रीवास्तव, बाल विकास परियोजना से आंगनवाड़ी आंगनवाड़ी सुपरवाइजर श्रीमती अनीता , श्रीमती फूल कली, बृजेश कुमार ,अजय सिंह, शैलेंद्र कुमार , सहित अन्य आशाएं मौजूद रहें।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By