उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से खेत की मेड़ बना रहें एक किसान की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मकनपुर गाँव के रामबली लोधी का पुत्र 38 वर्षीय किसान बुद्दीलाल बुधवार को अपने खेतों की मेड बना रहें थे। तभी शाम करीब पांच बजे अचानक बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए किसान पास के एक पीपल के पेड़ के नीचे खडे हो गये। अचानक बादलों की तेज गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। घटना में किसान गम्भीर रूप से झुलस गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे किसान की मौत हो गई। मौत की खबर पाकर घर मे कोहराम मच गया।मृतक की पत्नी जयश्री तथा पुत्र समरजीत,रंजीत तथा पुत्री रागिनी का रोरोकर बुरा हाल रहा।मृतक चार भाईयों में सबसे छोटा था। पुत्र के मौत के गम में पिता रो रो कर बेहाल रहें। वही हुसैनगंज पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By