उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के लोहरन डेरा मजरे रायपुर भसरौल गांव में बकरी चराने गए किसान पर जंगली जनवर ने हमला कर दिया। जंगली जानवर के हमले से किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लोहरन डेरा मजरे रायपुर भसरौल गांव निवासी रामकृपाल यादव (65) बुधवार की सुबह बकरी चराने के लिए जंगल गया था। जंगल में बकरी चराते समय जंगली जानवर ने चरवाहे पर हमला कर दिया। किसान गम्भीर रूप से घायल हो गया, थोड़ी देर बाद जंगल में भैंस चराने गए लोगों ने किसान को अचेत अवस्था में पड़ा देखा तो हादशे की सूचना परिजनों को दिया। सूचना पर आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक किसान रामकृपाल की मौत हो चुकी थी। स्वजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने म्रतक के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किसान की मौत की खबर पाते ही स्वजनों में हाहाकार मच गया, सगे सम्बन्धी व रिश्तेदार रो रो कर बेहाल रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By