उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिलें के हसवा कस्बे के चौधराना बाजार इलाके में मोहर्रम की छठवीं पर थारियावं थाना प्रभारी आलोक कुमार पाडेय अपने हमराही जवानों के साथ पहूंच कर जायजा लिया गया। ताजदारों से बातचीत करते हुए पुछताछ किया गया कि कौन- कौन जगहों से होकर ताजिया का जूलुस निकाला जायेगा। और शांति व्यवस्था रखने के लिए अपील किया गया। ताजदारों ने गाव के विभिन्न रूटों के बारे में जानकारी दी गई। वही देर शाम को आमापुर चौराहे पर रूट गस्त करते हुए ग्रामीणों एवं दुकानदारों को जागरूक करते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति गुडई और गालीगलौज करता है। या फिर बहन- बेटियों को छेडछाड़ कर रहा है, तो पुलिस को सूचित करें। और वही दुकानदारों से बातचीत करते हुए बताया कि अधिक देर रात दुकान न खोले। समय टू समय पर ही दुकान बंद करने की अपील किया गया। इस मौके थारियावं थाना प्रभारी आलोक कुमार पाडेय, हसवा चौकी इंचार्ज राजेश सिंह एवं पुलिस फोर्स मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By