उत्तर प्रदेश फतेहपुर में प्रदेश सरकार द्वारा 27 हज़ार स्कूलों को बंद किए जाने का खतरा मंडरा रहा है । जिसमें प्रथम चरण में 5000 से अधिक प्राइमरी और जूनियर स्कूलों का विलय किया जा रहा है। विलय के विरोध में कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी और महिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में गुरुवार को हुए इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आवाज बुलन्द किया गया। वही कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी रवींद्र सिंह के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया गया है। जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि स्कूलों के विलय से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षा के लिए दूर जाना पड़ेगा। स्कूलों से जुड़े रसोइए और सफाई कर्मी बेरोजगार हो जाएंगे। कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष तथा गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा अभिभावकों को भी होगी परेशानी छात्राओं की सुरक्षा भी प्रभावित होगी। उन्हें पैदल चलकर दूर के स्कूल जाना पड़ेगा गरीब परिवारों के बच्चों और अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। कहा कि यूपी सरकार का यह फैसला युवाओं और छात्रों के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि स्कूलों के विलय से बेरोजगारी बढ़ेगी। यह शिक्षा के मौलिक अधिकार का उल्लंघन है। सराकर जल्द से जल्द ये फैसला वापस ले प्रदर्शन मे इस दौरान कांग्रेस नेता शिवाकांत तिवारी, उदित अवस्थी, आरिफ गुड्डा, कलीम उल्ला सिद्दकी, मोहित वर्मा, संतोष कुमारी शुक्ला, राजन तिवारी, आकाश शुक्ला , शुधाकर अवस्थी आदि मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
