उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मौहार गाँव में बुधवार रात को संदिग्ध अवस्था में गाँव निवासी राजेश सिंह के 23 वर्षीय पुत्र विवेक सिंह की मौत हो गई। मृतक के पिता राजेश व भाई संदीप सोनीपत हरियाणा में रहकर एक कंपनी में नौकरी करते हैं। गुरुवार को दोपहर घर पहुंचे पिता राजेश सिंह ने पुलिस को सूचना देकर पोस्टमार्टम कराने का फैसला किया। पिता के अनुसार बुधवार शाम को विवेक के पेट में अचानक दर्द की बात सामने आई है। मृतक की शादी 11 जुलाई 2024 को हुई थी। चार दिन पूर्व पत्नी मायके चली गई थी। घटना के समय घर में केवल मृतक व उसकी मां थी। चौकी प्रभारी उपदेश कुमार ने बताया कि पिता की सूचना पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट हो पाएगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
