उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के अकबरपुर चोराई गाँव में कर्बला के लिए निर्धारित जमीन को लेकर विवाद की स्थिति को देखते हुए गुरुवार को अपर जिलाधिकारी डॉ अविनाश कुमार त्रिपाठी,अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह, एसडीएम अभिनीत कुमार, प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश प्रसाद गुप्त, कानूनगो दया सागर सहित पुलिस एवं राजस्व कर्मियों ने कर्बला की जमीन का गहराई से अवलोकन किया। एडीएम ने लेखपाल को कई बार पूछा लेकिन वे मौके पर नहीं थे। अपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यवाही करने का निर्देश दिया। मोहर्रम के त्यौहार के बाद पैमाइश कर कर्बला की मेडबंदी के निर्देश दिए गए। गुरुवार को सभी आला अफसरों ने कर्बला की जमीन का अवलोकन करते हुए निर्देश दिया कि त्यौहार बाद जमीन की पैमाइश कर हर हाल में मेड़बन्दी कर दी जाए। एडीएम ने कर्बला से जुड़े कब्रिस्तान का अवलोकन करते हुए निर्देश दिया कि सरकारी जमीन पर जिनके पेड़ लगे हैं। उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। इस मौके पर पुलिस एवं प्रशासन ने कर्बला की जगह गिट्टी देखकर नाराजगी व्यक्त की और इंस्पेक्टर से कहा कि आज ही शाम तक गिट्टी सहित सारा अतिक्रमण हट जाना चाहिए।एडीएम ने कर्बला के मैदान की साफ सफाई का भी निर्देश दिया। प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद तारिक ने अपर जिलाधिकारी को वह फाइल दिखाई जिसके आधार पर गाटा संख्या 752 में अन्नपूर्णा भवन का निर्माण होना है। ने सारे कागजात का जांच किया गया और सब कुछ सही पाया। उन्होंने उपस्थित कानूनगो दया सागर से कहा कि अन्नपूर्णा भवन के निर्माण में जो भी विरोध करे,उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए और कड़ी कार्रवाई की जाए। मालूम हो कि कुछ दिन पहले कुछ लोगों ने कर्बला की सरहद पर मेड़बन्दी कर दी थी जिसका पूर्व प्रधान सहित कुछ लोगों ने विरोध किया। मौके पर पुलिस फोर्स पहुंचा। मामले को शांत किया। इसके बाद एसडीएम अभिनीत कुमार एवं सीओ थरियांव वीर सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे।इसी क्रम में गुरुवार को अपर जिला अधिकारी डॉक्टर अविनाश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी खागा इंस्पेक्टर, कानूनगो सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने कर्बला की जमीन पर पड़ी गिट्टी और अन्य अतिक्रमण तुरंत हटाने के निर्देश दिए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
