उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हसवा कस्बे के चौधराना मोहल्लें के नजदीक लाल हाता और हरा हाता से मुहर्रम की सातवीं तारीख़ पर पलंग का जूलुस निकाला गया। जिसमें बड़े ही शांति पूर्व ढंग से अक़ीदत के साथ मनाई गई। पलंग की शक्ल मे इमाम बाड़े रख दी जाती है।सुबह से ही अक़ीदत मंदो की भीड़ देखने को मिलती है। जिनकी मुरादें पूरी होती है। यहाँ हसवा कस्बे के आलवा सैकड़ों गावं मुस्लिम से लेकर बडी़ संख्या में हिन्दू महिलाएँ और बच्चे पलंग पर प्रसाद चढ़ा कर मन्नत मांगते है। वही ढ़ोल तासे के साथ हुसैनी नारे लगाते लोग नज़र आते है। लाल हाते से उठने वाली पलंग व चौधराना मोहल्ले के नफीस के सामने बने इमाम बाड़े रख कर शिया हाजरात की पलंग बड़े ही आक़िदत के उठती हैँ। वही आलम के रूप मे मुकाम पर अखाड़े पहुँचते है। जो हुसैनी नारे के साथ इमामबाड़े आते है।इस अवसर पर भारी मात्रा मे शिया हज़रत एकत्र होते है। हुसैनी मातम मे छोटे बच्चों से लेकर सभी उम्र के लोग हुसैनी मातम मे शरीक होते है। शहीदान क़र्बला को याद करते हुये नोहां पढ़ने का सिलसिला बदस्तूर जारी रहता है। वही शिया हजरत मातम करते है। इस मंज़र को देखने के लिए हसवा सहित अन्य गाँव से सैकड़ों लोगों की भीड़ उमडती है। और पूरा माहौल हुसैनी नारों से गूँज जाता है।और शहिदाने क़र्बला की याद तरो ताज़ा हो जाती है। इस मौके पर सीओ वीर सिंह, थाना प्रभारी आलोक कुमार पाडेय, हसवा चौकी इंचार्ज राजेश सिंह सहित भारी फोर्स के साथ महिला पुलिस भी मुस्तैद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
