उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ऐरायां विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत सुल्तानपुर घोष स्तिथि रामपाल मौर्य पीजी कॉलेज में गणेश शंकर विद्यार्थी बालिका इंटर कॉलेज के 25 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य आयोजन के साथ लगातार 25 वर्षों तक कार्य कर रहें शिक्षकों तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को सन्मानित भी किया गया। गुरुवार को रामपाल मौर्य कंप्यूटर संस्थान का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक ऊषा मौर्या ने किया। गणेश शंकर विद्यार्थी बालिका इंटर कॉलेज के 25 वर्ष पूर्ण होने पर विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र में दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम में गणेश शंकर विद्यार्थी बालिका इंटर कॉलेज के 25 वर्ष पूर्ण होने पर अपनी सेवा के 25 वर्ष पूर्ण कर चुकें 5 गुरुजनों में संतलाल मौर्य, खेमकरण सिंह, श्याम बाबू मौर्य, अखिलेश कुमार मौर्य एवं महेश प्रताप पांडेय को अंगवस्त्र एवं पुष्पहार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ऊषा मौर्य ने सम्मानित गुरुजनों को बधाई दी तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में कु.ज्योति मौर्य, विकल्प मौर्य तथा रामनारायण मौर्य ने अपने विचार व्यक्त किए। कु.ज्योति मौर्य ने कहा कि कंप्यूटर संस्थान का महत्व आज के समय में बहुत अधिक है। क्योंकि यह तकनीकी कौशल और ज्ञान प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ऐसे संस्थान छात्रों और पेशेवरों को विभिन्न प्रकार के कंप्यूटर कोर्स और प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। जिससे वे आधुनिक युग की चुनौतियों का सामना करने और सफल होने के लिए तैयार हो सकें।विकल्प मौर्य ने कहा कि कंप्यूटर संस्थान छात्रों को कंप्यूटर, सॉफ्टवेयर, प्रोग्रामिंग और आईटी से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान करते हैं जिससे वे तकनीकी रूप से कुशल बनते हैं।राम नारायण मौर्य ने कहा कि कंप्यूटर संस्थान से प्राप्त प्रशिक्षण छात्रों को नौकरी के बेहतर अवसरों की तलाश करने और उच्च वेतन वाली नौकरियां प्राप्त करने में मदद करता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ.राजेश शर्मा ने कहा कि ये संस्थान तकनीकी साक्षरता को बढ़ावा देते हैं और व्यक्तियों को डिजिटल युग में सफल होने के लिए आवश्यक ज्ञान प्रदान करते हैं। कंप्यूटर संस्थान छात्रों को ऑनलाइन जानकारी खोजने,शोध करने और सीखने में मदद करते हैं जिससे शिक्षा प्रणाली में सुधार होता है।कार्यक्रम में चतुर्थ वर्ग कर्मचारी राम गुलाम को भी सम्मानित किया गया। जिन्होंने गणेश शंकर बालिका इंटर कॉलेज में लगातार अपनी सेवा के 25 वर्ष पूर्ण किया है।इस अवसर पर डॉ. उषा श्रीवास्तव, डॉक्टर श्रीनाथ, मौर्य देवीदीन मौर्य, धर्मराज मौर्य, आवेश सिंह, बिन्दा प्रसाद मौर्य, अनंत लाल साहू , आदित्य कुमार मौर्य, मनोज कुमार, अफसर खान, जितेंद्र कुमार मौर्य सुजीत कुमार सिंह, नसरीन सिद्दीकी निकिता अवस्थी, सोनी सिंह, कुमारी प्रीति सिंह, साफिया अंसारी, राजेंद्र कुमार मौर्य, अमित कुमार मौर्य, गौरी शंकर पटेल आदि उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
