उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हसवा कस्बे के मीरमदर मोहल्लें में शुक्रवार को तेज धूप के कारण 4 बजे मुहर्रम की आठवीं तारीख़ का पलंग का जूलुस शुन्नी जमात के लोगों द्वारा शुरू किया गया। मीर सदर मोहल्ले से शुरू हो हुआ। हालांकि दोपहर से ही अक़ीदत मंदो की भीड़ देखने वालों महिलाओं और बच्चों की संख्या भी अधिक रहीं है। पलंग पर रेवडीं और फूल चढ़ा कर मन की मुरादें मांगी जाती है। कस्बे के आलवा सैकड़ों गावों से बडी़ संख्या में हिन्दू महिलाएँ और बच्चे पलंग पर प्रसाद चढ़ा कर मन्नत मांगते है। मीर सदर मोहल्ले के इमामबाड़े से उठने वाली पलंग व खेलदार, बस स्टैंड, होकर मीर सदर के इमामबाड़े में रख दिया जाता है। इसके अलावा नव युवाओं द्वारा जगह बनेठी लकड़ी खेलते हुए सबका मन मोह लेते हैं। बनेठी लकड़ी खेलने के लिए नव युवाओं के आलवा छोटे छोटे बच्चे भी बनेठी खेलने के लिए कला प्रर्दशन करते हुए। एक दर्जन अधिक जगहों पर लंगर बाटा गया। जिसमें खेलदार में अनवर, ताहिर, समीम, चांद, ने बिस्कुट का लंगर किया। वही बब्लू, असमद, शेरा ने एक एक डेक बिरयानी की लंगर वितरण गया। इसके अन्य जगहों पर लंगर वितरण किया गया। जहाँ बड़ी संख्या में महिलाऐं और बच्चों ने भी लंगर का प्रसाद लिया गया। इसके नव युवा ग्राम प्रधान ने राशिद राईन ने भी पलंग पर रेवडीं और फूल चढ़ा कर अमन चैन मन्नत मांगी इस दौरान बच्चे आइसक्रीम, गुब्बारे, सोहाल, सेधेलवा, रेवड़ियाँ की खरीदारी खुब किया जाता है। वही महिलाएँ अपने अपने घरों के लिए ग्रहस्थी का सामन की खरीदारी करतीं हैं। हसवा सहित अन्य गाँव से सैकड़ों लोगों की भीड़ उमडती है। इस मौके पर सीओ वीर सिंह, थाना प्रभारी आलोक कुमार पाडेय, हसवा चौकी इंचार्ज राजेश सिंह सहित भारी फोर्स के साथ महिला पुलिस भी मुस्तैद रहे।
‌नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By