उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की औंग व बकेवर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा विभिन्न तिथियों में थाना क्षेत्रांर्तगत जियो टावर व पानी टंकी से सोलर पैनल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 7 आरोपियो को घटना में उपयोग वाहन व चोरी के 19 अदद सोलर पैनल सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान में थाना औंग व बकेवर थाने की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चेकिंग दौरान 21 जून की रात्रि में रसूलपुर बकेवर निर्माणाधीन पानी की टंकी से चोरी गये 12 अदद सोलर पैनल एवं 17 जून की रात्रि में ग्राम गोधरौली स्थित जीओ टावर से चोरी गये 07 अदद सोलर पैनल की घटना में संलिप्त आरोपीगण पिन्कू उर्फ अभिषेक पुत्र राम नरेश निवासी औंग थाना औंग उम्र 25 वर्ष, अभय उर्फ खरखोटे पुत्र अशीष पटेल निवासी कस्बा औंग थाना औंग उम्र 19 वर्ष, देवेश उर्फ जैकी पुत्र सुनील निवासी तिवारीपुर थाना बकेवर उम्र 19 वर्ष, अभिषेक उर्फ तेन्दू पुत्र नील कमल निवासी कस्बा औंग थाना औंग उम्र 20 वर्ष, आशीष पटेल पुत्र नरेन्द्र पटेल निवासी झाऊ मेदनीपुर थाना मलवा उम्र 22 वर्ष, सुजीत पुत्र राकेश पटेल निवासी किशनी खेडा थाना औंग उम्र 23 वर्ष, सौरभ सिंह गौतम पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी जरौली थाना बर्रा जनपद कानपुर नगर उम्र 23 वर्ष को आज 4 जुलाई को थाना औंग क्षेत्र स्थित बन्द पडी NC फैक्ट्री परिसर से घटना में प्रयुक्त वाहन एव चोरी के 19 अदद पैनल सहित गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाई अमल में लायी जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By