उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी तहसील परिसर स्थित सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील पर जन सामान्य फरियादियों की समस्याओं को सुना और उसका त्वरित निस्तारण किया। मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित तहसील बिंदकी में कुल 182 फरियादियों द्वारा अपनी समस्याओ से अवगत कराया गया। जिसमें से उन्होंने छह प्रार्थना पत्रों को मौके पर ही निस्तारित करते हुए शेष 176 प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने का निर्देश दिया।

मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को अधिकारी गुणवत्तापूर्ण ढंग से एक सप्ताह के अंदर निस्तारण कराना सुनिश्चित कराएं। गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न पाए जाने पर संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग स्तर पर ही शिकायतकर्ताओं को संतुष्टि के साथ उनकी समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करें। समाधान दिवस में राजस्व-103, पुलिस -24, विकास -12,समाज कल्याण -04,व स्वास्थ्य विभाग -01शिकायते रही। इस मौके पर उप जिलाधिकारी दुर्गेश यादव तहसीलदार अचिलेश कुमार नायब तहसीलदार रचना यादव कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लान सिंह के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

