उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज 6 जुलाई को जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह द्वारा मुहर्रम के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत मय पुलिस बल के साथ भ्रमण किया गया । ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को चेक कर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
इसके अलावा ड्रोन कैमरे के माध्यम से क्षेत्र की निगरानी की जा रही है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और भी मजबूत हो सके। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मुहर्रम के अवसर पर सभी से शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
