उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा तहसील क्षेत्र के अर्जुनपुर गढा़ गांव निवासी पूर्व प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर शुक्ला ने नेत्र व शरीर दान करने के लिए जिलाधिकारी रवींद्र सिंह के समक्ष आवेदन किया। जिस पर जिलाधिकारी ने डॉक्टरी परीक्षण के लिए निर्देश दिए। जिलाधिकारी रवींद्र सिंह को दिए गए आवेदन में अर्जुनपुर गढा़ गांव निवासी हरिशंकर शुक्ला पूर्व प्रधानाध्यापक व शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि समाज में कई ऐसे लोगों को देखा गया है जो बिना नेत्रों के व अन्य अंगों के खराब होने से काम नहीं कर पाते हैं और अपना जीवन अधूरे में छोड़कर चले जाते हैं। उन्ही सब लोगों की समस्या को देखते हुए प्रार्थी अपने जीवन काल के उपरांत अपने दोनों नेत्र दान देता है। मेरे द्वारा दान किए गए नेत्रों को जिन जरूरतमंद व्यक्ति को लगाया जाय। साथ ही साथ उन्हें मेरे नेत्र के साथ एक लाख रुपये भारतीय स्टेट बैंक शाखा किशनपुर की चेक संख्या 8426 24 से प्रदान किया गया है। उनमें से 50-50 हजार रुपया भी उन्हें प्रदान किया जाय। मुझे प्रदान की जाने वाली पेंशन से दो हजार रुपये प्रति माह मेरे जीवन काल तक विकलांग कल्याण के लिए काटकर दान कर दिया जाय। सेना के किसी भी सैनिक को मेरे अंग की आवश्यक यदि हो तो मैं सहर्ष अपना शरीर दान करता हूं मैं मृत्यु प्रांत अपना देहदान करने का भी शपथ लेता हूं। प्रार्थी के इस आवेदन पर जिलाधिकारी रवींद्र सिंह ने उनको डाक्टरी परीक्षण के लिए निर्देश दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
