उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हसवा कस्बे में रविवार को मोहर्रम माह की दस तारीख यौमे आशूरा के दिन हसवा कस्बा सहित कोर्रासदात, मोहम्मदपुर कला, एव अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में हज़रत इमाम हुसैन की शहादत की याद को लेकर अलविदाई जुलूस निकाले गये जोकि शाम कर्बला में नम आंखों के साथ सुपुर्द-ए-खाक किये गये। जहाँ भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहे। यौमे आशूरा के दिन हजरत हुसैन व उनके 71 साथियों की याद में हसवा कस्बे सहित अन्य क्षेत्रों में भी में जुलूस निकाले गये। एक दर्जन मोहल्लों से अकीदत मंदो के बीच या हुसैन, या अली की सदाओं के साथ ताजिये, अलम, निशान सहित दीगर तबर्रूकात निकाले गये। जो नगर के निर्धारित मार्गो से होते हुए शाम स्थित कर्बला में सुपुर्द ए खाक किये गये। ताजदार जैदी ने बताया कि यजीदी फौज ने कर्बला में जिस तरह बहत्तर के कारवां को भूखा प्यासा बेदर्दी के साथ शहीद किया उसको इंसानियत कभी भुला नहीं सकती बाद मसायब मातमी दस्ते के साथ अलम से बंधी मश्के सकीना जो चचा भतीजी की याद दिलाती है, ताबूत, गहवारा, ज़ुलजनाह, मातमी दस्ते के साथ ग़म के माहौल में या हुसैन की सदाओं के साथ बरामद किये गये जिसमें अन्जुमने गुन्चये नक़विया के मातमी दस्ते ने सीना जनी की, जुलूस निर्धारित मार्गो से होता हुआ 6 बजे नहर के समीप स्थित कर्बला में अलविदाई नोहे के बाद नम आंखों के साथ कर्बला में खाक ए सुफूर्द किया गया। इस मौके पर सीओ वीर सिंह, थाना प्रभारी आलोक कुमार पाडेय, हसवा चौकी इंचार्ज राजेश सिंह सही भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By