उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर लखनऊ बाईपास पर आगे चल रहे डम्पर के अचानक ब्रेक लगा देने से पीछे चल रही बोलेरो डम्पर से टकरा गई। जिससे बोलेरो में सवार दो युवक घायल हो गए। घायल अवस्था मे उनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद एक को भर्ती कर दूसरे को रेफर कर दिया जहाँ रास्ते मे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के काही गाँव निवासी स्व. किशोरे का 41 वर्षीय पुत्र शिव मोहन अपने गाँव निवासी विद्यया प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार के साथ बोलेरो में सवार होकर किसी काम से कानपुर जनपद गया था। बीती रात वहाँ से वापस लौटते समय जब बोलेरो सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर लखनऊ बाईपास पर पहुंची तभी आगे चल रहे डम्पर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। और पीछे चल रही बोलेरो डम्पर से टकरा गई जिससे बोलेरो में सवार शिव मोहन और अनिल दोनो घायल हो गए। घायल अवस्था मे दोनो को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद शिव मोहन की हालत गम्भीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर अनिल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है। वही हादशे की सूचना पर पहुंचे परिजन कानपुर न ले जाकर शहर के किसी प्राइवेट अस्पताल लेकर जा रहे थे तभी रास्ते मे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मृतक के साथी घायल अनिल ने दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के छोटे भाई मनमोहन ने बताया गाँव निवासी भइया लाल नामक ब्यक्ति अपने साथ हमारे भाई को कानपुर लेकर गया था। तभी लौटते समय हादशे मे हमारे भाई की मौत हो गई है। भाई की पत्नी नम्रता देवी पीछले दो पंचवर्षीय से ग्राम प्रधान है और भाई प्रधान प्रतिनिध है, परिजनो ने घटना पर शंका ज़ाहिर किया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By