उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के छीमी गाँव में चोर समझ कर एक दलित नरेश पासवान नामक युवक को पेड़ में बांधकर उल्टा लटका कर ग्रामीणो द्वारा कानून को अपने हाथों में लेते हुए तालिबानी सजा देने के वायरल वीडियो को पुलिस ने बड़ी गम्भीरता से लेते हुए घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचकर आरोपियो के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाई कर रही है। आरोपियो के विरुद्ध एससी/एसटी एक्ट व मारपीट की अन्य गंभीर धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है।

वही आज पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह द्वारा प्रेस नोट जारी कर बताया गया कि थाना खागा पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0- 264/25 में वांछित अभियुक्तगण 1. खन्ना उर्फ राजेश पुत्र गुलाब 2. शिवकरन उर्फ बउवा पुत्र फूल सिंह 3. रामचन्द्र पुत्र छेदीलाल निवासीगण ग्राम छीमी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमें लगायी गयी हैं। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले को पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹ 25000 के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By