उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली पुलिस ने छीमी गाँव चोरी की आशंका में युवक को पेड़ में बांध कर मारपीट की घटना में संलिप्त/वांछित 25-25 हजार के इनामिया 06 आरोपियो को गिरफ्तार कर निशादेही पर घटना में उपयोग डण्डे व कुल्हाड़ी बरामद किया गया।पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में खागा कोतवाली क्षेत्र के छीमी गाँव मे चोरी की आशंका में स्थानीय व्यक्ति को पेड़ में बांध कर मारपीट की कारित घटना के संबंध में 12 जुलाई को खागा कोतवाली पर पंजीकृत अभियोग अपराध संख्या 264/2025 धारा 190/191(2)/191 (3)/115 (2)/109/115 (2)/127(2)/352 BNS व 3 (2)(v)/3(2)(va)/3(1)/(द)/3 (1) (ध) Sc/St Act की विवेचनात्मक कार्यवाई में पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त वांछित इनामिया आरोपियो में से 06 आरोपी अर्जुन सिंह, फूल सिंह, सुखनिधान सिंह उर्फ राजू, शिवकरन उर्फ बउवा, चन्द्रभान एवं अजय उर्फ अमरजीत को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाई कर न्यायालय रवाना किया गया। शेष आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें लगायी गयी है। आपको बताते चले 10 जुलाई को रात्रि करीब 10.00 बजे खागा कोतवाली क्षेत्र के छीमी गाँव निवासी नरेश पासी पुत्र बासदेव को चोरी की आशंका पर पेड़ में बांध कर मारपीट करने तथा विजय सिंह पुत्र बाल कुमार निवासी मुन्ना का पुरवा मजरे छीमी द्वारा मौके पर आकर मारपीट से मना करने पर उसके साथ भी गाली गलौज व मारपीट कारित करने की घटना के संबंध में 12 जुलाई को मजरूब विजय सिहं द्वारा थाना खागा पर दी गयी तहरीरी सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 264/2025 धारा 190/191(2)/191 (3)/115(2) /109/115 (2) / 127 (2)/352 BNS व 3 (2) (v) /3 (2) (va) /3 (1) / (द)/3 (1) (घ) Sc/St Act बनाम अर्जुन सिंह आदि 07 नफर एवं अन्य अज्ञात के पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By