उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में विगत एक माह दस दिन से लापता युवक का शव सदर कोतवाली क्षेत्र के राधेश्याम कोल्ड स्टोर के समीप स्थित बन्द पडा पेट्रोल पम्प के समीप से पुलिस ने बरामद किया है। बताते चले कि बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के रजीपुर गांव निवासी नयनसिंह का 26 वर्षीय पुत्र जीतू उर्फ जितेन्द्र 5 जून को अपने मित्र विमल उर्फ चुनका निवासी भैरमपुर व अन्य दो लोगो साथ शादी समारोह में थरियांव थाना क्षेत्र के अर्न्तगत गया था। तब से वह लापता हो गया 8 जून को मृतक के मामा धरमपाल थरियांव थाने के गुमसूदगी की रिर्पोट दर्ज कराने पहुंचे लेकिन पुलिस ने प्रार्थना पत्र ले लिया लेकिन गुमसूदगी नहीं लिखी उधर परिजन जीतू की खोज में लगातार लगे थे। मंगलवार की शाम राधेश्याम कोल्ड स्टोर के समीप बन्द पडे पेट्रोल पम्प से पुलिस ने शव बरामद करते हुये पोस्टमार्यम के लिए भेजा है। जहां शिनाख्त के बाद मृतक के मामा धरमपाल ने बताया कि लगातार पुलिस ने भांजे की तलाश की बात कही जा रही थी। लेकिन पुलिस अनाकानी कर रही थी। यही नहीं उसने बताया कि उन्हे शक है कि उसकी हत्या कर दी जायेगी। लेकिन पुलिस की कार्यशैली के चलते आखिकार उसके भांजे की विमल उर्फ चुनका ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी। उनका कहना है कि अगर पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया तो वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे और धरने पर बैठेंगे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
