उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली पुलिस द्वारा हत्या के मुकदमे में वांछित तीन आरोपियो को मय आला कत्ल के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में 16 जुलाई को थाना खागा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 262/25 धारा 190/191(2)/191(3)/109(1)/103(1)/352/351(3) बीएनएस में नामित आरोपी पुत्तन सिंह पुत्र छेदीलाल उम्र करीब 45 वर्ष, सुनील सिंह पुत्र रामकृपाल उम्र 25 वर्ष, शत्रुधन सिंह पुत्र राम कृपाल उम्र 40 वर्ष निवासीगण ग्राम कल्लनपुर मजरे सलेमपुर गोली थाना खागा को कल्लानपुर बदलुआपुर खडंजा तिराहा सलेमपुर गोली थाना खागा से गिरफ्तार कर आरोपियो की निशादेही पर हत्या में उपयोग एक अदद लोहे कि राड/सरिया व दो अदद लाठी की बरामदगी करते हुए विधिक कार्यवाई कर आरोपियो को न्यायालय रवाना किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By