उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के जजरहा गाँव के समीप हो रही बारिश का पानी रोड के गडढ़े भरा था उसी गडढ़े में बाइक कूद कर अनियंत्रीत होकर गिर गई। जिससे बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए घायलो को इलाज के लिये नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार बाँदा जनपद के टेंदवारी थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी राम लाल का 45 वर्षीय पुत्र कमलेश ललौली थाना क्षेत्र के मुत्तौर गाँव के।समीप स्थित 333 नम्बर ईट भट्टे में मुंसी है।
वह अपने साथ भट्टे के लेबर थाना क्षेत्र के जजरहा गाँव निवासी पतंगा के 50 वर्षीय पुत्र मेंहदी के साथ पास के गांवों में लेबर लेने जा रहा था। तभी रोड पर गडढ़े में बारिश का पानी भरा होने समझ नही आया। और बाइक गडढ़े में जाते ही अनियंत्रीत होकर गिर गई। जिससे बाइक पर सवार दोनो घायल हो गए। घयलो को इलाज के लिए बहुआ सीएचसी पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
