उत्तर प्रदेश फतेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के शिद्ध पीठ ताम्बेवर मंदिर मे द्वितीय सोमवार 21जुलाई श्रावण शिवरात्रि 22 जुलाई को किये जाने वाले वर्शन / जलाभिषेक के दौरान रूट डायवर्जन 19 जुलाई को समय 20.00 से 23 जुलाई की 20.00 बजे तक) सर्वसम्बन्धित को सूचित किया जाता है कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी शिद्ध पीठ ताम्बेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक / दर्शन किया जाना प्रस्तावित है इसके साथ साथ श्रद्धालुओं द्वारा दण्डवत परिक्रमा कर मन्दिर में दर्शन किया जाता है श्रद्धालुओं की सुविधा एंव किसी भी दुर्घटना को रोकने हेतु दिनांक-19.07.2025 को समय 20.00 बजे से 23.07.2025 को समय 20.00 बजे तक तथा जनपद वाराणसी कांवड यात्रा के दृष्टिगत रीवां/चित्रकूट से प्रयागराज होकर लखनऊ तथा कानपुर जाने आने वाले भारी वाहनों का डायवर्जन दिनाकं 19.07.2025 को समय 23.55 से दिनांक-25.07.2025 को समय 22.00 बजे तक किया जायेगा। जनपद के विभिन्न मार्गों पर भारी वाहनो का रूट डायवर्जन किया जाना आवश्यक है जिसका विवरण निम्नवत् है- 1- जनपद फतेहपुर का यातायात डायवर्जन- नऊवाबाग से जेलरोड मोड, जयरामनगर, राधनागर, बहुआ/ललौली हो कर जनपद बाँदा को जाने वाले भारी वाहन, कैची मोड, / चौडंगरा, से बिंदकी, जोनिहा चौराहा, ललौली हो कर अपने गन्तव्य को जायेंगें तथा वापसी का मार्ग भी यही होगा।, 2-जनपद वाराणसी कावड यात्रा के दृष्टिगत रीवा/चित्रकूट से प्रयागराज होकर लखनऊ कानपुर जाने वाले भारी वाहनों का डायवर्जन रीवां सतना-चित्रकूट-बांदा- ललौली-बिंदकी-चौडगरा-कानपुर से लखनऊ की ओर किया जायेगा तथा वापसी का मार्ग भी यही होगा।, 3- लखनऊ बाईपास सदर व भिटौरा बाईपास तथा चंदीपुर से किया जाने वाला डायवर्जन अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
