उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी तहसील में अधिवक्ता संघ ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया। जिसमें तहसीलदार न्यायिक के नियुक्त की मांग किया इसके अलावा कहा गया कि उप जिलाधिकारी न्याय की नियुक्ति होने के बावजूद भी कार्यभार अभी तक ग्रहण नहीं किया गया जिसके कारण वादों के निस्तारण में विलंब होता है लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ज्ञापन के माध्यम से यूपी जिला अधिकारी कार्यालय में रिक्त पड़े पदों की भर्ती करने की बीमा की गई तथा खतौनी कंप्यूटर फीडिंग में कंप्यूटर ऑपरेटर ना होने से आदेशों की फीडिंग होने की भी समस्या बताई गई। बिंदकी कस्बे में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को दिन में करीब 1:00 बजे अधिवक्ता संघ तहसील बिंदकी के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र मिश्रा तथा महामंत्री एडवोकेट लक्ष्मी सिंह गौतम अधिवक्ता संघ के तमाम पदाधिकारीयों के साथ पहुंचे। संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद जिला अधिकारी रविंद्र सिंह को अधिवक्ता संघ ने ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गई की बिंदकी में तहसीलदार न्यायिक का पद खाली पड़ा है जिसमें नियुक्त की जाए। यह भी कहा गया कि उप जिलाधिकारी न्यायिक की नियुक्त होने के बावजूद कार्यभार अभी तक नहीं ग्रहण किया गया। जिसके कारण वादों के निस्तारण में विलंब होता है परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में बिंदकी उप जिला अधिकारी कार्यालय में रिक्त पद आशु लिपिक एवं राजस्व तथा फौजदारी अहलमद की नियुक्ति जाए। बताया गया की खतौनी कंप्यूटर फीडिंग में कंप्यूटर ऑपरेटर ना होने से आदेशों की फीडिंग नहीं हो पाती है। तहसील कंपाउंड में जल भराव तथा गंदगी एवं वाहनों के पार्किंग की समस्या हल करने की भी मांग की गई। इस मौके पर अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी शंकर यादव, पूर्व अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा के अलावा अरुण कुमार बाजपेई महेंद्र कुमार देशनारायण दीक्षित लक्ष्मी नारायण लोकेंद्र पाल सिंह सूरत सिंह गौतम योगेंद्र कुमार ऋषभ सिंह चौहान मनीष कुमार अग्निहोत्री सहित तमाम अधिवक्ता रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By