उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के कुचवारा गांव में बीती रात करीब 10 बजे ग्रामीणों में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब गांव किनारे एक संदिग्ध चार पहिया वैन खड़ी देखी गई। पूछताछ करने पर चालक मौके से भागने लगा। जिससे ग्रामीणों ने पीछा करते हुए उसे पकड़ कर मुसाफा चौकी को सौंप दिया। ग्रामीणों का कहना है कि वैन में अकेला चालक मिला जबकि अन्य संदिग्ध व्यक्ति भाग निकले। वैन तेज रफ्तार में भागते समय उसका शीशा टूट गया । ग्रामीणों को आशंका है कि यह गिरोह बकरी-बकरा जैसे छोटे जानवर चुराने के इरादे से आया था। घटना की सूचना मिलते ही मुसाफा चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह ग्रामीणों की भीड़को देखते हुए मौके पर पहुंचे और वैन को कब्जे में लेकर चालक सहित उसे बकेवर थाने भेज दिया। ग्रामीणों ने पूरी घटना की वीडियो और फोटो बनाकर वायरल भी कर दी गई है। कुचवारा गांव के कई ग्रामीण इस मामले को लेकर थाने भी पहुंचे और शायद तहरीर भी दी। पुलिस ने उन्हें शनिवार सुबह 10 बजे थाने बुलाया है। फिलहाल अन्य संदिग्धों का कोई सुराग नहीं लग सका है। गांव में इस घटना के बाद से ही दहशत का माहौल बना हुआ है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By