उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में इस समय खेतो में धान लगाने का काम जोरो पर है। तो वही बारिश की वजह से खेतो में काम करने वालो के सामने साँप के काटने की समस्या भी सामने आ रही। आज जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रो खेत मे काम करने वाले चार लोगों को ज़हरीले साँप ने खेत मे काम करते समय काट लिया। सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ एक की मौत हो गई बाकी तीन का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के सिकलोहड़ी गांव निवासी हरि शंकर की 20 वर्षीय पुत्री गाँव के समीप स्थित खेत में परिजनों को खाना देने गई थी वापस लौटते समय रास्ते में उसको जहरीला सांप ने काट लिया। जिसकी जानकारी उसने अपने परिजनों को दिया तो परिजनों ने फोन कर घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।

वही मलवा थाना क्षेत्र के मर्दनपुर गांव निवासी सरताज मोहम्मद की 16 वर्षीय पुत्री साबरीन खेतों में काम करने गई थी। तभी उसको जहरीले सांप ने काट लिया सांप काटने की बात उसने अपने परिजनों को बताई तो तुरंत परिजनों ने फोन कर घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने किशोरी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।

इसी तरह राधा नगर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी हरिओम का 10 वर्षीय पुत्र शिवा गांव के समीप स्थित खेतों में गया था। तभी उसको वही ज़हरीले साँप ने काट लिया घर आकर उसने सांप काटने की बात परिजनों को बताई तो तुरंत परिजन उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।

थरियांव थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी ननबुद्दा का पुत्र दुखी लोधी सोमवार की भोर छत से नीचे उतर रहा था। तभी उसको जहरीले साँप ने काट लिया। उसको परिजन इलाज।के लिए अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते मे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By