उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव के समीप अचानक सामने आए साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में बाइक नियंत्रित होकर गिर गई जिससे बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए। घायल अवस्था मे उनको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुँचाया गया। जहां डॉक्टर ने घायलो की हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक जपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार हथगाम थाना क्षेत्र के बरचनपुर गाँव निवासी गोविन्द का 27 वर्षीय पुत्र संजीवन सिंह और 24 वर्षीय उसका भतीजा दीपू उर्फ छोटू पुत्र राजेश दोनो एक ही बाइक पर सवार होकर शहर आ रहे थे।

जब बाइक हथगाम थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गाँव के समीप पहुंची तभी बाइक के सामने अचानक साइकिल सवार आ गया। उसको बचाने के प्रयास बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे बाइक पर सवार दोनो युवक घायल हो गए। घटना की सूचना फोन कर सरकारी 108 एंबुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एंबुलेंस कर्मचारी अजय कुमार ने घायलो को इलाज के लिए हथगांम सी.एच.सी लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By