उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र में महिला को प्रसव पीड़ा होंने पर परिजनों ने सरकारी एम्बुलेन्स को फोन कर बुलाया। सूचना पर पहुंचे एम्बुलेन्स कर्मी महिला को लेकर नज़दीकी स्वास्थ केंद्र जा रहे थे। तभी रास्ते तेज प्रशव पीड़ा होने पर एम्बुलेन्स के ईएमटी ने परिजनों के माध्यम से रास्ते मे सुरक्षित प्रशव करवा कर जच्चा-बच्चे को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहाँ दो स्वस्थ है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मनावां गाँव निवासी कल्पना देवी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने फोन कर 108 एम्बुलेंस बुलाई। जिसमें गर्भवती महिला कल्पना देवी और उसके परिजनों को।सवार कर थाना क्षेत्र में स्थित सरांय खालिश स्वास्थ केन्ड पहुंचाया जा रहा था। तभी थाना क्षेत्र के कौंड़र गाँव की मोड पर महिला को प्रसव पीड़ा बढ़ जाने पर ई.एम.टी दीपचंद ने एम्बुलेन्स को सड़क के किनारे खड़ी करके अपनी सुझ-बुझ व महिला के परिजनो के माध्यम से सुरक्षित प्रसव कराया। उसके बाद ईएमटी दीपचंद और पायलट शोभित वर्मा द्वारा जच्चा बच्चा को नजदीकी स्वाथ्य केंद सरांय खालिश में भर्ती कराया। स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर जच्चा के पति अनुज ने ई.एम.टी व पायलट की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
