उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा कस्बे के स्वामी चंद दास जी महाराज की कुटी परिसर में दिन बृहस्पतिवार को सभी श्रद्धालु एकत्र हो कर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गाँव के कांवरिया धर्मेंद्र सिंह कछवाह उर्फ कच्छू, पुष्पेंद्र सिंह कछवाह, शिवनंदन सिंह सेंगर, रणधीर सिंह सेंगर, करन ठाकुर, सोनू सिंह सेंगर, कैलाश लोधी, रवि मौर्य ,बाबूराम, कल्लू कोविंद, राहुल सिंह सेंगर और बुधराज सिंह सहित अन्य श्रद्धालुओं ने कुटी परिसर में राम दरबार सहित, कृष्ण दरबार, भगवान भोलेनाथ और वीर हनुमान मंदिर में दर्शन करने के बाद भगवान के जय कारें के साथ परिवार के बड़े बुजुर्गों सहित अन्य ग्रामीणों का आशीर्वाद लिया और अपनी पवित्र कावड़ यात्रा शुरू की कांवड़ियों के परिवार के सदस्यों और अन्य ग्रामीण ने सभी कांवड़ियों को शुभ यात्रा का आशीर्वाद दिया। कावड़ियों ने बताया कि पवित्र सावन मास में कई वर्षों से बाबा बैजनाथ धाम में जल अभिषेक करने जाते हैं हर वर्ष जलाभिषेक करने वाले भक्तों की संख्या में बढ़ जाती है। इस वर्ष भी भक्तों की संख्या अधिक है। और इस वर्ष भी फतेहपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन द्वारा कावड़ यात्रा के लिए निकलेंगे। और बाबा बैजनाथ धाम से लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर पहले सुल्तानगंज से गंगाजल भरकर पैदल यात्रा शुरू करेंगे। क्योंकि ऐसी मान्यता है कि इस पवित्र स्थान से धाम तक पैदल यात्रा की जाती है। और हम सभी कांवरिया रविवार के दिन तक धाम के नजदीक पहुंच जाएंगे। जहां लाखों की संख्या में जलाभिषेक करने वाले भक्तों की भीड़ होगी। हम सभी भक्त भी भक्तों की लंबी कतार में लगकर जलाभिषेक का इंतजार करेंगे। लगभग लगभग सोमवार की सुबह से लेकर दोपहर तक जलाभिषेक का अवसर मिल ही जाएगा। और पवित्र बाबा बैजनाथ धाम में भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के बाद वापस घर आने की यात्रा शुरू करेंगे। वहीं अन्य कई कांवड़ियों ने बतायाकि पवित्र सावन मास का तीसरा सोमवार होने के कारण लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ होगी। जिसकी वजह से समय भी अधिक लगेगा और अगर सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ का जलाअभिषेक नहीं कर पाएंगे। तो बराबर लाइन में लगे रहेंगे। और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के बाद ही वापस घर के लिए रवाना होंगे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By