उत्तर प्रदेश फतेहपुर ज़िले की सदर कोतवाली क्षेत्र में महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 12 में पढ़ने वाले छात्र मोहम्मद आरिश खान की हाल ही में बर्बरतापूर्वक हत्या कर दी गई। यह दर्दनाक घटना उस समय हुई जब तीन युवकों ने स्कूल के गेट के पास डंडों से हमला कर आरिश को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उपचार के दौरान लखनऊ में उसकी मौत हो गई। आज 27 जुलाई को स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ इंडिया (SIO) का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचा। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व SIO उत्तर प्रदेश सेंट्रल ज़ोन के प्रांतीय अध्यक्ष कैफ़ ख़ान कर रहे थे। उनके साथ अब्दुल्लाह शाहिमी (Convenor, Shikshaa Samwaad), राफे इस्लाम (ZAC Member), ब्र. मोनिस शाहिद (ZAC Member), उज़ैर खान (Unit President, फतेहपुर) और अमानुल्लाह भी मौजूद थे।
प्रतिनिधिमंडल ने परिवार से मुलाक़ात कर उनके दुख को साझा किया, उनकी बातों को सुना और आश्वासन दिया कि SIO हर स्तर पर हर तरह की कानूनी लड़ाई में परिवार के साथ खड़ी है। एवं आरिश की बहनों के आगे की शिक्षा के लिए हर संभव कोशिश करेगी। आरिश खान दो बहनों के बीच अकेला भाई था, जिसके सहारे परिवार ने कई सपने संजोए थे। उसकी असमय और अमानवीय हत्या ने पूरे इलाके में दुख और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है, SIO बढ़ती हुई ऐसी घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करती है, और उत्तर प्रदेश सरकार से निम्नलिखित मांग करती है, 1. राज्य सरकार स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में बढ़ रहे अपराधों को रोकने के लिए कड़े और ठोस कदम उठाए, 2. निजी स्कूलों के लिए सरकार की ओर से स्पष्ट गाइडलाइंस जारी की जाएं, ताकि वे स्कूल के माहौल को सुरक्षित और अनुशासित रखने के लिए ज़िम्मेदारी से कार्य करें, 3. स्कूल परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए।
इसके साथ ही, पीड़ित परिवार की निम्नलिखित मांगों को SIO पूर्ण समर्थन देती है और सरकार से आग्रह करती है कि इन्हें तत्काल पूरा किया जाए, 1. सरकार की ओर से पर्याप्त मुआवज़ा प्रदान किया जाए, 2. आरिश खान की एक बहन को सरकारी नौकरी दी जाए, 3. कानूनी लड़ाई में किसी प्रकार की रुकावट न आने पाए, और दोषियों को सख़्त सज़ा दी जाए, SIO यह स्पष्ट करना चाहती है कि न्याय की इस लड़ाई में वह परिवार के साथ हर कदम पर खड़ी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
