उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी व जहानाबाद विधान सभा की करीब छह लाख की आबादी समुचित स्वास्थ्य सुविधाओं की आस में जूझ रही है, 18 अक्टूबर 1989 को तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री गोपीनाथ दीक्षित ने संयुक्त चिकित्सालय बिंदकी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन भी कर चुके लेकिन 35 सालों सुविधा नहीं मिल सकी बिंदकी विधायक एवं पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह जैकी व उनके साथ पूर्व मण्डल अध्यक्ष बिंदकी अतुल द्विवेदी ने डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से मिलकर बिन्दकी विधानसभा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिन्दकी की स्वास्थ्य सेवाएं विगत कई सालों से क्षेत्र की बढ़ती जनसंख्या की अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो पा रही से अवगत कराया। बताया उक्त स्वास्थ्य केन्द्र वर्ष 1989 में संयुक्त चिकित्सालय के रूप में स्थापित किये जाने की योजना के अंतर्गत निर्मित हुआ था। जिसमें चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के आवास भी सम्मिलित थे। परन्तु विगत समय में यह भवन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में ही क्रियाशील रहा है। वर्तमान में यहां पर 24 घंटे आपातकालीन सेवा दी जा रही है और निकटवर्ती जहानाबाद तथा अमौली,खजुहा, गोपालगंज, देवमई क्षेत्र के अस्पताल जैसे क्षेत्रों से रेफर होकर बड़ी संख्या में मरीज यहां आते हैं।
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रीय लोगों की ओर से यह मांग बार-बार उठाई जाती रही है कि बिंदकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उसके मूल स्वरूप में संयुक्त चिकित्सालय के रूप में पुनः परिवर्तित किया जाए। इससे बिन्दकी तहसील के लाखों निवासियों को उच्च स्वास्थ्य सेवाएं तहसील स्तर पर ही प्राप्त हो सकेंगी और जिला मुख्यालय की ओर अनावश्यक रेफरल भी रोका जा सकेगा। इस महत्वपूर्ण एवं जनहितकारी मांग पर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिन्दकी को संयुक्त चिकित्सालय का दर्जा देने की मांग की।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
