उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की मलवां थाने की।पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में 25000/- रूपये का इनामिया वांछित अभियुक्त को आला कत्ल डण्डा सहित किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में 27 जुलाई को थाना मलवां पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग अ0सं0 186/2025 धारा 103(1)/127(2)/45क/191(2)बीएनएस में 25000/- रूपये के इनामिया वांछित आरोपी बरदानी पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम मोहनखेड़ा थाना मलवा उम्र करीब 50 वर्ष को कुंवरपुर भदवा रोड़ रामलाल गुप्ता के खेत के पास से गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल डंडा बरामद किया गया आरोपी को विधिक अनुक्रम में न्यायालय रवाना किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By