उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 के बाईपास प्रयागराज रोड़ में स्थित अपोलो टायर्स के दुकान मालिक ने बीती शाम चोरी के शक में 18 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड को खम्भे में बांधकर बड़ी बेरहमी से बुरी तरह पीट दिया। जिससे वह घायल हो गया तो इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी है। जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के मुराईन मोहल्ला निवासी जिया लाल मौर्या का 18 वर्षीय पुत्र आदित्य मौर्या नेशनल हाइवे 2 बाईपास प्रयागराज रोड़ में स्थित अपोलो टायर की दुकान में सिक्योरिटी गार्ड है।

बताते है कि सोमवार की शाम चोरी के शक में दुकान मालिक ने उसे खम्भे में बांध कर बल्ट व थप्पडो से बेरहमी से पीट दिया। जिससे उसकी हालत नाजुक हो गयी। हकीकत सामने आने पर मालिक ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया और 9 हजार रूपये इलाज के तौर पर दिया। वहीं मां आशा मौर्या ने बताया कि दो माह से सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा है। इलाज के नाम पर मालिक ने रूपये नहीं दिया। जबकि दो माह की सैलरी दिया है। वहीं घायल की बहन ने कोतवाली में दुकान मालिक के खिलाफ तहरीर दी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By