उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के ऐलाई टिकरिया गाँव में बीती शाम बच्चों के साथ तालाब में नहाने गये किशोर की डूब कर मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार ऐलई टिकरिया गांव निवासी राजपाल का 13 वर्षीय पुत्र अभिषेक पाल मंगलवार की शाम लगभग 6 बजे अपने कुछ साथियों के साथ गांव से कुछ दूरी पर स्थित तालाब में नहाने गया था। बताते है कि नहाते समय अचानक वह गहरे पानी में चले जाने के कारण पानी में डूब गया। उसके साथियों ने घर जाकर बताया कि अभिषेक पानी में डूब गया है। जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे जब तक किशोर को बाहर निकाला गया उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक ज चाचा दिनेश कुमार ने दी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
