उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में महिला की मौत और दो घायल हो गए जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि गाज़ीपुर की तरफ से लोडर आ रहा था जिसमें लोडर चालक पूरी तरह से शराब के नशे में धुत होने के कारण सड़क के किनारे गुमटी में घुस गया। जिससे सुजानपुर गांव के ही 70 वर्षीय छिट्टन रैदास की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही 40 वर्षीय जितेंद्र एवं 55 वर्षीय रमेश पटेल गम्भीर रुप से घायल हो गए। मौके पर बहुआ चौकी तथा ललौली थाना पुलिस पहुंचीं तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वही ललौली थाना प्रभारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
