उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के बसंती खेड़ा गांव में आम की बाग में आज सुबह सन्दिग्ध अवस्था मे अधेड़ का शव फांसी के फन्दे से लटका हुआ ग्रामीणों ने देखा तो घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली।क्षेत्र के बसंती खेडा गाँव निवासी स्वर्गीय कामता प्रसाद के 50 वर्षोय पुत्र शिव प्रसाद का संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे में लटका हुआ धव ग्रामीणों ने देखा तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि मृतक शिव प्रसाद की शादी नहीं हुई थी वह अविवाहित था मेहनत मजदूरी कर अपना गुजारा करता था।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By