उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के भगलापुर गांव के समीप स्थित नोन नदी में बच्चों के साथ नहाते समय बालिका की गहरे पानी मे डूबकर मौत हो गई। हादशे की जानकारी परिजनों को हुई तो सभी रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार हमीरपुर जनपद के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के घुंघपुर गांव निवासी रामबली उर्फ पप्पू की 8 वर्षीय पुत्री मोहनी जो अपनी ननिहाल फतेहपुर जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र के भगलापुर गाँव में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही थी।
बताया जाता है कि बच्चों के साथ वह गांव के समीप स्थित नोन नदी में नहाने गई थी। तभी गहरे पानी मे डूबकर उसकी मौत हो गई। हादशे की जानकारी परिजनों को हुई घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतिका के नाना बैजनाथ निषाद ने बताया इस समय बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। जिससे नदी का पानी खेतों में भर गया है। बच्ची सहेलियों के साथ खेतों में भरे पानी में नहाने गई थी तभी वहां डूब कर उसकी मौत जो गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
