उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जहानाबाद कस्बे में आज देशभक्ति व राष्ट्र भक्ति की लहर कस्बे में देखने को मिली सैकड़ो की तादाद में भाजपा नेता पदाधिकारी कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा झंडा लेकर राष्ट्रभक्ति के नारों का उद्घोष किया।तिरंगा यात्रा संयोजक भाजपा वरिष्ठ नेता दीपक वर्मा की अगुवाई में निकाला गया। जूलूस कस्बा के विभिन्न मार्गो से गुजरा जो राम-जानकी धाम रामतलाई मंदिर से थाना मोड़, चौक, औरंगाबाद, बाकरगंज, लालूगंज, होते हुए पोजेपुर से बसस्टॉप से अम्बेडकर नगर राम तलाई मंदिर में समापन हुआ इस मौके पर दीपक वर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयंती वर्मा डॉ ओमप्रकाश पाल ने अपने संबोधन पर कहा तिरंगा यात्रा का मकसद हर घर राष्ट्र भक्ति का संदेश देना तथा युवाओं को राष्ट्र के प्रति जागरूक करना है इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के तमाम पदाधिकारी मौजूद थें युवाओं ने जोशीले उद्घोष से कस्बे देशभक्ति की लहर देखने को मिलीं। इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन ओमर, शिंपू शिवहरे, महेश चौरसिया सभासद,शिव सागर सोनकर, अभिषेक पाण्डेय,शिवम शुक्ला, अभिलाष मौर्य उर्फ गुड्डू मौर्य, गोपी गुप्ता रीपू राठौर ,मुकेश ओमर उर्फ लल्लू ओमर, मालती वर्मा, गीता गुप्ता, पुनीता, देवरती, जालंद्री गिहार सहित सैकडो़ की तादाद पर पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
